- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुपलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं
जमशेदपुर.
झारखंड का एक मात्र और पहला महिला विश्वविद्यालय होने का गौरव जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय को है. लड़कियों और महिलाओं को सुगमता पूर्वक अच्छी, रोजगारपरक शिक्षा का केंद्र मिले और वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके इस उद्देश्य से महिला विश्वविद्यालय का होना जरूरी है. यह सौभाग्य की बात है कि राज्य का पहला महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर में खोला गया है. यही नहीं जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ईस्टर्न जोन का भूवनेश्वर के बाद दूसरा महिला विवि है. ओड़िशा को छोड़ बिहार, पश्चिम बंगाल में भी छात्राओं के लिए अलग से महिला विवि नहीं है. वर्तमान में इस विवि में यूजी और पीज के रेगुलर कोर्स के आर्टस, कॉमर्स, साइंस में 20 अलग अलग डिपार्टमेंट हैं. साथ ही यूजी-पीजी में छह अलग अलग विषयों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई हो रही है. वहीं रोजगारपरक विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होने वाले हैं जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. यह ऐसे कोर्स हैं जिसमें यूजी-पीजी की पढ़ाई के साथ विद्यार्थी दाखिला से सकते हैं.
बन की तैयार नया भवन, बहुत जल्द होगा शिफ्ट , शुरू होगी बस सुविधा
जमशेदपुर महिला विवि वर्तमान में बिष्टुपुर स्थित पुराने जमशेदपुर महिला महाविद्यालय भवन में चल रह है. विवि का अपना नया भवन सिदगोड़ा में बन कर तैयार हो गया है. फर्निसिंग का काम चल रहा है. योजना के अनुसार इस माह तक नये भवन से कुछ कोर्स की पढ़ाई शुरू होने की बात है. यहां पढ़ने वाली छात्राओं को किसी तरह की समस्या आने जाने को लेकर न हो इसके लिए बस की सुविधा भी शुरू करने की बात कही जा रही है. इसको लेकर सरकार स्तर पर भी प्रयास होने की बात है.
डॉ अंजिला गुप्ता के तौर पर मिली पहली कुलपति
इस विश्वविद्यालय की पहली कुपलपति के तौर पर डॉ अंजिला गुप्ता को वर्ष 2022 जून में पदस्थापित किया गया. इससे पहले डॉ अंजिला गुप्ता गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की कुलपति के पद पर पदस्थापित थी. इसके साथ इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स की प्रोफेसर रह चुकी हैं. पूर्व में डॉ गुप्ता सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साल 2004-05 में पदस्थ रह चुकी हैं. डॉ. गुप्ता बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी से सीनियर रिसर्च फैलो होने के साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई और गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. डॉ गुप्ता ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासी, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं दे रही हैं.