जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के खिलाफ कोल्हान विवि के कुलपति से एक और शिकायत
जमशेदपुर
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में प्राचार्य और छात्र नेताओं के बीच ठन गयी है. भ्रष्टाचार, अनियमितता, आदिवासी छात्र विरोधी काम करने को लेकर छात्रों द्वारा आरोप लगाने और इस मामले में राजभवन के निर्देश पर कोल्हान विवि की टीम द्वारा जांच होने का मामला शांत नहीं हुआ कि कॉलेज के गार्ड विकास मिश्रा कि प्राचार्य डॉ अमर सिंह के निजी चालक रोहित और स्टॉफ कृष्णा द्वारा पिटाई करने और छात्र नेताओं की ओर से इसका विरोध करने का मामला फिर तूल पकड़ लिया है. गार्ड का साथ देना छात्र नेताओं को भारी पड़ गया है. दरसल गार्ड की पिटाई की घटना को लेकर छात्र नेता अभिषेक कुमार झा, दीपक पांडेय, अजय होनहागा, विवि के पूर्व सिण्डिकेट मेंबर सोनू ठाकुर व अन्य के खिलाफ बिस्टुपुर थाना में प्राचार्य द्वारा लिखित शिकायत की बात सामने आयी है. अब इस मामले को लेकर छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमण्डल कोल्हान विवि के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा से आज मिला है. छात्र प्रतिनिधियों ने प्राचार्य डॉ अमर सिंह के खिलाफ बिंदुवार मेमोरेंडम सौंपा है. वहीं प्राचार्य डॉ अमर सिंह पूर्व में ही इस मामले को राजनीति से प्रेरित और खुद पर लगाए आरोपों को निराधार और झूठा बता चुके हैं.
आज कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल कोल्हान विवि कुलपति और कुलसचिव से मिलकर को-ऑपरेटिव कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन सौंपा और जो शिकायत की, पढ़े.
1. प्रचार्य के ऊपर लगे भ्रष्टाचार व अनिमियता पर राज्य भवन के द्वारा गठित जाँच टीम को प्राचार्य द्वारा साजिश के तहत छात्र नेताओ पर हमला कराया गया .
2. कॉलेज प्राचार्य द्वारा इंटर में अपने करीबियों को नियुक्त किया गया और उसे अपने निजी चालक के रूप में काम करवा रहे है .
3. प्राचार्य द्वारा नियुक्त किये गए चालक के द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के साथ मिलकर कॉलेज परिसर में गुंडागर्दी, अनैतिक कार्य, शराब सेवन कर गार्ड के साथ मारपीट किया जाता है.
4. गार्ड के साथ मारपीट प्राचार्य के निजी चालक द्वारा रात में किया जाता है और जब गार्ड का भाई इसकी जानकारी लेने कॉलेज जाते है उनके साथ गाली गौलेज की जाती है. धक्का देकर भगा दिया जाता है.
5. कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करने पर छात्र नेताओ के खिलाफ लोकल थाना में लिखित शिकायत कर डराया धमकाया जाता है.
आज के इस मौके पर दीपक पांडेय और राहुल कुमार ने बताया की प्राचार्य के मनमानी बढ़ते ही जा रहा है और आज कॉलेज में डर और भय का माहौल हो गया है जिसके जिम्मेदार कॉलेज प्राचार्य है. इन सब बातों से कुलपति को अवगत कराया गया तो कुलपति ने आश्वासन दिया है कि वे अपने एक महीने के कार्यकाल में निष्पक्ष जांच कर करवाई करेंगे.
ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक पांडेय, राहुल कुमार, अभिषेक झा, अजय होंनाहागा, बीरेंद्र कुमार, मंजीत हांसदा, अखिलेश होनहागा मौजूद थे.