जमशेदपुर.
सरस्वती पूजा के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर के नवीन विद्यालय का उद्घाटन समारोह तथा सरस्वती पूजन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा के प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सपत्नी उपस्थित थे।
उद्घाटन में मुख्य रूप से जिला पार्षद सह बागबेड़ा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की सचिव डॉ कविता परमार , विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर, ओम प्रकाश सिन्हा, प्रांतीय प्रतिनिधि दिलीप कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह विद्यासागर लाभ, महानगर संघचालक रामचंद्र राम, सह संघचालक भाष्कर जोशी, महानगर कार्यवाह रविन्द्र कुमार, सह कार्यवाह मृत्युंजय मिश्र, विश्व हिंदू परिषद से अरुण सिंह, चंद्रिका भगत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे.
अतिथियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने कहा कि विद्यालय में इस सत्र में नामांकन प्रारंभ हो चुका है तथा इसका उद्देश्य इस ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना है। कार्यक्रम का समापन महाभोग वितरण के साथ हुआ।