– 21 टीमों के 1500 प्रतिभागी 163 से अधिक प्रतियोगिताओं में ले रहे भाग
Campus Boom.
सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में 76वीं टाटा मोटर्स और 46वीं इंटर स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स और इसकी संबद्ध कंपनियों के 1500 से अधिक एथलीटों और स्कूली बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। कुल 21 टीमों ने 163 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्लांट हेड ने किया उद्घाटन
सुनील तिवारी, प्रमुख जमशेदपुर प्लांट, टाटा मोटर्स, अजितेश मोंगा, प्लांट हेड टाटा कमिंस और प्रणव कुमार, प्रमुख एचआर, टाटा मोटर्स ने उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
NIT Jamshedpur: आत्महत्या एक क्षणिक निराशा का स्थायी समाधान नहीं है: जीवन
इस अवसर पर उनके साथ डॉ. संजय कुमार, प्रमुख चिकित्सा सेवाएं, प्लांट हेल्थ एंड हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स अस्पताल, डॉ संजय श्रीवास्तव, प्रमुख – मेडिकल बिभाग, टाटा मोटर्स, पीके सिन्हा, जीएम हीट ट्रीटमेंट, टाटा मोटर्स, श्री जीवराज सिंह संधू, जीएम सीवी ईआरसी, टाटा मोटर्स, डॉ. देविंदर पदन, जीएम फाउंड्री फैक्ट्री, टाटा मोटर्स, सौमिक रॉय, जीएम – ईआर, सीएसआर और कौशल विकास, टाटा मोटर्स, गोलाम मोंडल, जीएम – सीसीई, टाटा मोटर्स, वीएन सिंह, प्रमुख प्रशासन और सुरक्षा, टाटा मोटर्स, रजत सिंह, प्रमुख टाउन प्रशासन, टाटा मोटर्स, पार्थ मुखोपाध्याय, डीजीएम अस्पताल प्रशासन, टाटा मोटर्स अस्पताल, आरके सिंह, महासचिव, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे।
शनिवार को होगा पुरस्कार वितरण
इस इवेंट का फाइनल दिन है और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन 5 अप्रैल, शनिवार 3:00 बजे दोपहर में होगा।