- पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप का किया गया था आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के धतकीडीह कम्युनिटी सेंटर में पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा 19-20 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय तृतीय पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एमए योग की छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता से जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के योग विभाग छात्रों की सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहा है. सीनियर बालिका 18 वर्ष से 28 वर्ष आयु वर्ग में चतुर्थ स्थान छात्रा सदफ आरा, महिला 28 वर्ष से 35 वर्ष ए आयु वर्ग में प्रथम स्थान मिली सन्यासी और महिला 35 वर्ष से 45 वर्ष बी आयु वर्ग में द्वितीय स्थान बीना कुंभकार को प्राप्त हुआ है. छात्राओं ने कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता से औपचारिक मुलाकात कर उनके साथ वहां हुए अनुभवों को साझा किया. छात्राओं की सफलता पर कुलपति ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
विवि के योग की छात्राएं बन रही शिक्षक
पिछले वर्ष भी द्वितीय जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में योग विभाग की छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया था. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में योग की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बन चुके हैं. प्रथम बैच से नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण हुए हैं और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले निबंध प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं स्कूलों में योग शिक्षक के रूप में और स्वास्थ्य केंद्र में योग इंस्ट्रक्टर के रूप में योग का विस्तार कर रहे हैं. जिले में चयनित होकर ये छात्राएं आगामी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा और योग विभाग के फैकल्टी रविशंकर नेवार उपस्थित थे.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.