जमशेदपुर.
आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में चल रहे ग्रीष्म कालीन शिविर का आज तीसरा दिन बड़ा ही रोमांचक रहा. प्रथम सत्र में कक्षा पहली से चौथी के छात्र-छात्राओं को आइसक्रीम स्टिक से तरह-तरह की डिजाइन बनाना, सुंदर और आकर्षक कार्ड बनाने के गुर सिखाए गए. वही पांचवी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए आभूषण बनाना एवं पत्थर पर चित्रकारी करना सिखाया गया.
द्वितीय सत्र में प्रथम वर्ग के छात्रों को कठपुतली बनाना व कथा वाचन के गुर सिखाए गए. द्वितीय वर्ग के छात्र छात्राओं को क्रियात्मक युवा लेखन के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं लेखन की शैली एवं विधि को सिखाया गया. कुल मिलाकर आज का दिन भी छात्रों के लिए मौज मस्ती भरा रहा. प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के प्रयास को खूब लिखा सराहा व शिविर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का हौंसला अफजाई की.