जमशेदपुर.
सरायकेला खरसवां प्रखंड के गम्हरिया स्थित जगन्नाथपुर के नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में पर्यावरण दिवस के मौके पर बच्चों ने नाटक, कविता, भाषण की प्रस्तुति से संरक्षण का संदेश दिया. पर्यावरण पर आधारित नाटक के माध्यम से बच्चों ने कट रहे पेड़ और जंगल की स्थिति को दर्शाया, इस नाटक को शिक्षक, स्कूल कमेटी और अतिथियों ने काफी सराहा. कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के निदेशक डॉ मानव कुमार प्लाजा, डॉ योगेंद्र प्रसाद, राधे श्याम ट्रस्ट के सचिव डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव, स्कूल की प्रिंसिपिल अनामिका श्रीवास्तव, शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे.
स्कूल परिसर में लगाये गये पौध
मौके पर स्कूली बच्चों और अतिथियों ने स्कूल परिसर में पौध रोपण किया. इसमें सभी फलदार पौधे शामिल थे. बच्चों को पेड़ और पर्यावरण के महत्व की जानकारी भी दी गयी. पर्यावरण संरक्षण के निदेशक डॉ मानव कुमार प्लाजा, डॉ योगेंद्र प्रसाद की ओर से पौधे उपलब्ध कराये गये. उन्होंने बच्चों और मौजूद अभिभावकों को भी पौधे देकर उसे अपने घर के आंगन और आसपास में लगाने की बात कहते हुए उसे संरक्षित करने की अपील की.