- जमशेदपुर के जुगसलाई के एक फ्लैट में चोरी करने घूसे एक चोर पर मकान मालिक की जागरूक भारी पड़ी
- सीसीटीवी फुटेज देख आप समझे पूरी घटना, और जागरूक रहना कितना है जरूरी
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में पिछले दिनों चोरी की एक घटना में संलिप्त चोरों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनके पास से चोरी के रुपए और समान भी बरामद कर लिये गए. इस सफलता को लेकर पुलिस प्रशासन की खूब वाहवाही हो रही है. एसएसपी, सिटी एसपी, जुगसलाई थाना प्रभारी को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने कॉल कर खूब साधुवाद दिया. यह पुलिस कप्तान कौशल किशोर और उनकी पूरी टीम की सफलता की कहानी है. लेकिन उसी दिन इन चोरों ने एक और फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. चोर असफल क्यों रहा, इसकी पूरी कहानी हर व्यक्ति को जानना और समझना चाहिए. ताकि आप भी ऐसी चोरी की घटना होने से बच सके. दरअसल पूरी घटना और वाक्या आपको चौंका देगी और चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर गिरोह के सदस्य के द्वारा प्रयास करने की हरकत का सीसीटीवी फूटेज देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे और अगर आप ताला लगाकर कुछ घंटे के लिए भी घर से निकलते हैं, तो यह वीडियो आपको एक नई सीख देगा और जागरूक करने वाला होगा. कैंपस बूम ने यह खबर आपको जागरूकता की ओर एक कदम आगे रखने के लिए पोस्ट कर रहा है.
19 नवंबर छठ पर्व के पहले अर्घ के दिन जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट में रहने वाले बीएसएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की पत्नी आनंदी सिंह और बच्चों के साथ पहले ही छठ पूजा करने के लिए बड़ी बहन कीर्ति लक्ष्मी सिंह के साकची के क्वार्टर में गई थी. अरुण कुछ देर बाद फ्लैट से निकले थे. उनके जाने के दस मिनट बाद शाम पौने 4 बजे चोर आया. सीसीटीवी में चेहरा छिपाने के लिए चोर ने चश्मा पहन लिया था. काली टोपी भी पहनी थी. उसने पांच बार फ्लैट का ताला और कुंडी तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान अपार्टमेंट में काम करने वाली मेड सुनीता देवी अचानक बाहर निकल गई. चोर हड़बड़ा गया. पूछताछ करने पर मेड से उसने बहानेबाजी कर दी. इसके बाद मेड चली गई. इसी बीच अरुण कुमार सिंह कोई सामान लेने वापस फ्लैट आए तो चोर उन्हें देख भाग निकला. भागने के दौरान चोर गिर पड़ा. लड़खड़ाते हुए पैदल निकल गया. अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड सक्रियता नहीं दिखाए और बेहरवाह रहे. अरुण कुमार सिंह के घर चोरी घटना में चोर की असफलता में अरुण सिंह की सक्रियता काम आई. यह घटना यही सीख देती है कि अगर आप भी अपने घर में ताला लगाकर जाते हैं, तो अपने आस पड़ोस को सूचित कर के जाए और हो सके तो इसकी जानकारी भी जरूर लेते रहे.
एसएसपी की टीम और उनकी तकनीकी सक्रियता ने चोर को धर दबोचा
अरुण कुमार सिंह को अपने घर का ताला ताेड़ने की भनक होने पर वे तत्काल सीसीटीवी फुटेज को निकालने में लग गए. एसएसपी किशोर कौशल ने तुरंत अधीनस्थ अधिकारियों को सक्रिय कर दिया. महज आधा घंटा के भीतर बीएसएफ इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के फ्लैट में चोरी की कोशिश का वीडियो फुटेज एसएसपी के मोबाइल में आ गया था. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चोर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है. कॉल डंप पर भी काम शुरू कर दिया गया. चोरी का पहला प्रयास जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक के यमुना श्री अपार्टमेंट में हुआ तो उसके बाद एक किमी दूर जुगसलाई के बाटा चौक में लाखों की चोरी हुई थी. एसएसपी ने पता कराया तो दोनों घटना में आधा घंटा का फर्क मिला. बाटा चौक में एक और फुटेज मिला जिसमें चोर बाइक से भागता दिखा. फर्क यही था कि यमुना श्री अपार्टमेंट में चोरी के वक्त चोर अजहर पीले रंग की टी शर्ट के ऊपर काले रंग की जैकेट पहना था. बाटा चौक में चोरी कर भागने के वक्त उसने जैकेट उतार दिया था ताकि आसानी से पहचान नहीं हो सके.
सिटी एसपी के नेतृत्व में जुगसलाई थानाप्रभारी कुणाल कुमार और दारोगा आशीष प्रसाद चोर को पकड़ने के मिशन में लग गए. तकनीकी अनुसंधान से चोर का लोकेशन मिलता गया. बंगाल के कोलकाता में चोर अजहर इमाम पकड़ाया तो उसने पुलिस को गुमराह करने का भरसक प्रयास किया. हालांकी कड़ाई से पूछताछ के बाद वह मुंह खोला और चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जुगसलाई आकार उसकी मां नईमा खातून के पास से आभूषण जब्त किया.