मामला : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में एक प्रशिक्षिका की मौत पर शोक सभा न कर, ऑडिशन आयोजन कराने का.
जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिस्टुपुर कैंपस में 10 जनवरी को डांस ऑडिशन कराये जाने के मामले में दोषी पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर छात्र आजसू के प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. दीपक पांडेय ने ज्ञापन जारी करते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह कार्यक्रम तब आयोजन किया था ज़ब एक दिन पहले यूनिवर्सिटी की खेल प्रशिक्षिका शांति मुक्ति बारला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, वहीं कार्यक्रम आयोजन के दिन यानी 10 जनवरी को उनके शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था, ऐसे में शोक सभा करने के बजाये यूनिवर्सिटी में गाने बजाने, डांस का आयोजन किया गया, जो शर्मनाक है.
दीपक ने कहा है कि उन्होंने आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सांस्कृतिक विभाग के हेड सनातन दीप के खिलाफ विवि के कुलसाचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दीपक ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वे छात्र आजसू धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा.