- एलबीएसएम कॉलेज में संविधान दिवस पर पेंटिंग, चलचित्र और संगोष्ठी का हुआ आयोजन
- आरंभ युवा मंच के साथ मिलकर संविधान दिवस के अवसर पर कैंपस में संविधान से सबंधित की गई पेंटिंग
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में राजनीति विज्ञान विभाग, आईक्यूएसी के द्वारा आरंभ युवा मंच के साथ मिलकर संविधान दिवस के अवसर पर कैंपस में संविधान से सबंधित पेंटिंग की गई. जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसके बाद सेमीनार हॉल में संविधान, अधिकार, कर्तव्य, समानता, स्वतंत्रता, न्याय से संबंधित चलचित्र दिखाए गए. संविधान संवाद पर एक संगोष्ठी का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में गांधी शांति प्रतिष्ठान के अरविंद अंजुम और साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के महासचिव डीएनएस आनंद मुख्य रूप से शामिल हुए.
अरविंद अंजुम ने कहा कि नागरिक चेतना एवं नागरिक बोध मजबूत होगा तो संविधान मजबूत होगा. स्वतंत्रता आंदोलन का संविधान में बड़ा योगदान है. लोकतंत्र में संयम की जरूरत है. उन्होंने कहा कोई भी सरकार पांचवी एवं छठी अनुसूची को ईमानदारी पूर्वक लागू नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करनी है ताकि रूल ऑफ लॉ के अनुसार सरकार चले.
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ बीएन प्रसाद ने कहा की रूलिंग क्लास के बचाव के लिए संविधान का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. संविधान के मूलभूत सरंचना को कैसे बचाया जाए इस पर विचार करना है. कार्यक्रम के स्वागत भाषण में डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि हमारा संविधान सभी के लिए स्वतंत्रता समानता और न्याय की बात करता है. हमारा संविधान हमारे भीतर व्यवस्थित जीवन व्यवस्था के प्रति आस्था उत्पन्न करती है. समता और समन्वय की आवश्यकता के अनुरूप आस्था उपस्थित करती है.
विषय प्रवेश करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार गुप्ता ने कहा हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित और अच्छा संविधान है जिसमें विश्व के कई देशों के संविधान से अच्छे मूल्यों को इसमें समाहित किया गया है. भारतीय संविधान में वेद, स्मृति उपनिषद, रामायण, प्राचीन साहित्य के साथ गौतम बुध, महावीर, गांधी, विवेकानंद , मोतीलाल नेहरू आदि महापुरुषों के विचार समाहित हैं जिसमें अधिकार के साथ कर्तव्यों को भी शामिल किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब आंबेडकर के 125वीं जयंती पर 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस आयोजित शुरू हुई. आज के युवाओं को संविधान की जानकारी रखना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ मौसमी पॉल और धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश ने किया. प्रस्तावना पढ़कर सभी लोगों ने संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं आरंभ युवा मंच के सदस्यगण उपस्थित रहे.