– चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर विद्यालय के भैया- बहनों के द्वारा झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई
जमशेदपुर.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा में हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सचिव कविता परमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय के द्वारा भारत माता, सम्राट विक्रमादित्य और डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ हुआ.
सफलता के लिए आत्मनिर्भरता और नवीन दृष्टिकोण है आवश्यक : संजीव पुरी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय ने पूरे विद्यालय परिवार को भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुधाकर गिरी ने भईया बहनों को हिन्दू नव वर्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि भारत प्रारंभ से ही विश्व गुरु रहा है. भारत संस्कृति, धर्म एवं विज्ञान का देश है. आज चैत्र नवरात्र का पहला दिन है. सृष्टि की रचना आज के दिन ही ब्रह्मा जी ने की थी.
विक्रम संवत का शुभारंभ आज के दिन से ही शुरू हुआ था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म दिवस आज ही के दिन है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर विद्यालय के भैया- बहनों के द्वारा झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. विद्यालय में पढ़ने वाले भैया-बहनों ने भारत माता,सम्राट विक्रमादित्य एवं डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का मनमोहक रूप धारण कर नगर भ्रमण करते हुए नगर वासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.