जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आज हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय में पिछले सोमवार से हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका आज चौथा दिन था. इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा हिंदी भाषा के स्वरूप को दर्शाया गया. हिंदी भाषा के महान कवियों एवं साहित्यकारों की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया और बच्चों ने हिंदी है देश की धड़कन, आओ इसे सम्मान दें’ गाने पर नृत्य प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति की धरा है और हमे अपनी संस्कृति कभी नहीं भूलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि आज पूरे विश्व में हिंदी भाषा को सम्मान मिल रहा है और विदेशों में रहने वाले लोगो का भी हिंदी के प्रति जागरूकता में रुझान देखा गया है. कई विदेशी विश्वविद्यालयों में भी हिंदी की पढ़ाई कराई जा रही है जो कि हम सभी भारतवासियों को गौरवान्वित करती है. उन्होंने प्राथमिक विभाग के द्वारा आयोजित इस समारोह की सराहना की और इस प्रकार के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को धन्यवाद दिया.