जमशेदपुर.
टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल के योग शिक्षक मितेंद्र नाथ गोराई ने योग की विभिन्न क्रियाओं की जानकारी दी. योग किस तरह से शरीर व मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है, इसकी जानकारी भी बच्चों की दी गई. इस आयोजन के माध्यम से स्कूल ने एकता और कल्याण की भावना को अपनाया.
परिसर में उत्सव के अलावा, छात्रों ने अपना उत्साह स्कूल परिसर से बाहर भी बढ़ाया. हिल टॉप के छात्रों के एक समूह ने सत्यानंद योग केंद्र, टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शामिल होकर स्कूल का प्रतिनिधित्व किया.
स्कूल के छात्रों के एक अन्य दल ने टेल्को रिक्रिएशन क्लब में एक मनोरम योग सत्र में भाग लिया, जिससे इस प्राचीन अभ्यास के लिए उनकी सराहना की गई. यह दिन जागरूकता, स्वास्थ्य और समुदाय का एक सुंदर मिश्रण था, जो समग्र शिक्षा के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शा रहा था.