– रोटरी क्लब, मिडटाऊन, मगध सम्राट हास्पिटल, आदित्यपुर एवं मां जानकी ट्रस्ट एवं एसबी सेल्स के सहयोग से लगाया गया कैंप
जमशेदपुर.
एलबीएसएम महाविद्यालय, जमशेदपुर में रोटरी क्लब, मिडटाऊन, मगध सम्राट हास्पिटल, आदित्यपुर एवं मां जानकी ट्रस्ट एवं एसबी सेल्स, मानगो, जमशेदपुर के सौजन्य से विद्यार्थीयों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी उपस्थित थे. मौके पर सम्राट हास्पिटल आदित्यपुर के डॉ ज्योति कुमार, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ रंजन कृषणन बोस, जानकी ट्रस्ट एवं एसबी सेल्स के बिपिन झा, रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर, मिड टाउन की अध्यक्षा डॉ प्रीति सैनी, डॉ अनवर, इसके अतिरिक्त पीपीएच की टीम ने ब्लडप्रेशर, खून जांच, बॉडी चेकअप, अन्य कराया।
सभी विद्यार्थियों को जरूरत की दवायें मुफ्त में दिया गया। मिस्टर विशाल तथा मेडिकल टीम, साथ ही एनसीसी आफिसर डॉ रितू एवं मेडिकल कार्डिनेटर डॉ दीपंजय श्रीवास्तव एवं डॉ संचिता भूईं सेन , परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ मौसमी पाल, आईक्यूएसी कार्डिनेटर डॉ विनोद कुमार, डॉ धारा डॉ प्रशांत, सहित करीब 525 विद्यार्थीगण उपस्थित थे।