– सम्राट हास्पिटल, आदित्यपुर के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया
जमशेदपुर.
एलबीएसएम महाविद्यालय में सम्राट हास्पिटल, आदित्यपुर के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में लगाया गया. जिसमें शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ई.सी.जी. एवं ब्लड टेस्ट अन्य हुआ।
सम्राट हास्पिटल एवं ट्रस्ट के बीच एम.ओ. यूं. के तहत यह शिविर लगाया जा गया है। इस अवसर पर सम्राट हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ ज्योति कुमार सिंह एवं उनके टीम ने ब्लडप्रेशर टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट, एवं ई. सी. जी. का टेस्ट मुफ्त में करवाया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, समन्वयक, (स्वास्थ्य जांच शिविर), डॉ विनय गुप्ता, डॉ विजय प्रकाश, डॉ विनोद, डॉ अरविन्द पंडित, डॉ रितु , डॉ स्वीकृति, डॉ सुष्मिता धारा, सौरभ, अजीत, लल्लन, अन्य ने अपने जांच करवायें.
इसके पहले भी इस तरह के शिविर, विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए सम्राट हास्पिटल एवं ट्रस्ट, आदित्यपुर ने एल. बी. एस. एम. महाविद्यालय में पहले भी लगवा चुके है। इसके लिए महाविद्यालय परिवार सम्राट हास्पिटल एवं ट्रस्ट के प्रति आभार प्रकट करते है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, डॉ ज्योति कुमार सिंह, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ अरविन्द पंडित, मिस्टर विशाल, आदि सहित करीब 52 शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, न बैठक अपने जांच करवाया ।