– विवेक विद्यालय में सत्रारंभ के पूर्व पूजा अर्चना के साथ हवन का आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय पूरे झारखंड में अनोखा है. इस स्कूल में प्रत्येक वर्ष नए सत्र के शुभारम्भ पर विधि पूर्वक पूजा पाठ के साथ सामूहिक विशेष हवन होता है. इस वर्ष भी नए सत्र के शुभारंभ के अवसर पर सर्वशांति हवन का भव्य आयोजन किया गया।
इस हवन में सभी अभिभावकों, बच्चों शिक्षक शिक्षिकाओं,विद्यालय कर्मियों तथा अन्य सभी ने हवनकुंड में आहुति देते हुए पूजा अर्चना की। नर्सरी से बारहवीं तक के सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने भी सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना के साथ हवन किया। हवन की पूर्णाहुति तथा आरती के बाद विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी ने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रेनू बहन एवं उनकी टीम के अन्य सदस्यों द्वारा आयोजित एक प्रेरणादायक कथावाचन सभा में भाग लिया तथा उनके मुखारविंद से निकले प्रेरणादायक वचनों को सुनकर प्रेरित हुए।
निजी स्कूलों में री एडमिशन के नाम फीस वसूली की शिकायत पर होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री
इस शुभावसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा वर्तमान में डिजिटलाइजेशन के महत्त्व को बढ़ावा देते हुए सभी छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्य द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि समय के साथ साथ चलना आवश्यक है, लेकिन अपने व्यक्तित्व में पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों को आत्मसात कर हमारी संस्कृति को सर्वोपरि रखने से ही समाज का कल्याण संभव है। बच्चों को हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करना विद्यालय का दायित्व है। ईश्वर की अनुकम्पा तथा आशीर्वाद से आने वाले नए सत्र में भी विद्यालय के छात्र अपना वर्चस्व स्थापित कर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में सभी को गौरवान्वित करेंगे।
उन्होंने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की रानू बहन और अन्य सदस्यों को अप्रतिम प्रवचन के आयोजन हेतु धन्यवाद दिया. सभी अभिभावकों को नए सत्र के दौरान उच्च कोटि की पारस्परिक सहयोगिता का आश्वाशन दिया एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।