- शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे विवि कुलाधिपति सह गवर्नर के ओएसडी, किया विवि का निरीक्षण, सेंट्रल लाइब्रेरी भी गए
जमशेदपुर.
विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सह झारखंड गवर्नर के ओएसडी डॉ संजीव राय आज कोल्हान विवि चाईबासा मुख्यालय के भ्रमण पर पहुंचे. अपने शैक्षणिक निरीक्षण पर पहुंचे डॉ संजीव राय ने विवि के पठन पाठन की स्थिति को देखा, साथ ही विवि के विभिन्न मुद्दों से भी अवगत हुए. वे विवि सेंट्रल लाइब्रेरी भी गए. इस दौरान विवि के दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ दीपंजय श्रीवास्तव ने अपनी लिखी पुस्तक गांधी दर्शन, शिक्षा एवं संस्कृति उन्हें भेट की. पिछले दिनों भारतीय दार्शनिक अनुसंधान, नई दिल्ली, द्वारा प्रायोजित एवं फंडिंग राष्ट्रीय संगोष्ठी ” आदिवासी दर्शन शिक्षा एवं संस्कृति” के लिए ओएसडी डॉ संजीव राय ने डॉ दीपंजय को सम्मान एवं शुभकामनाएं दिए. मौके पर मंच पर विभागीय शिक्षक डॉ पास्कल बेक, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ अश्वनी कुमार मौजूद रहे.