- सम्मान को पीएसएफ ने लौह पुरुष एवं लौहनगरी जमशेदपुर के संस्थापक जेएन टाटा के नाम किया समर्पित
जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा यूनियन के कार्यालय में रक्तदाताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, टाटा मोटर्स के वीपी विशाल बादशाह, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे. मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के दो रक्तवीर योद्धा मनोरंजन गौड़ एवं कुमारेस हाजरा को शतकबीर रक्तदाता के रूप में झारखंड राज्य के महामहिम राज्यपाल ने सम्मानित किये.
पीएसएफ के साथ-साथ दोनों रक्तवीर योद्धाओं ने अपने सम्मान को लौह पुरुष एवं लौहनगरी जमशेदपुर के संस्थापक रहे जेएन टाटा के नाम समर्पित किया. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने इन दोनों शतकबीर रक्तवीर योद्धाओं को दिल से नमन करते हुए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दिया.