– आज के समय में स्कूल में वैदिक शिक्षा देना बड़ी बात है : दुर्गेश नंदनी
गम्हरिया.
गम्हरिया के जगन्नाथपुर स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर प्रांगण में साप्ताहिक वार्षिक उत्सव *नवोत्सव* का समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरा के तहत मन्त्रोंचार और दीप प्रज्वल के साथ हुआ.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर गम्हरिया ब्लॉक की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, प्रभारी अर्चना कुमारी, पूर्व मुखिया प्रभा देवी, पंचायत समिति सदस्य आरती तिवारी, पर्यावरण विभाग से डॉ मानव कुमार प्लाजा, राधेश्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष यूएन श्रीवास्तव, सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव, स्कूल की प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव, भारतीय वायुसेवा से सेवानिवृत शेखर जी, इप्टा के संस्थापक अध्यक्ष परमानन्द मोदी, स्कूल के सीए एके अहिवाल, झारखंड विकलांग संस्थान के महासचिव दीपक श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्य अतिथि गम्हरिया ब्लॉक की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बच्चों की प्रस्तुति देखकर खूब प्रशंसा की. आज के समय मैं जहां हर स्कूल पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं वैसे में नव ज्योति विद्या मंदिर अपनी भारतीय संस्कृति परंपरा की अलख जगा रहा है. यह बहुत बड़ी बात है साथी बहुत ही चुनौती भरा पहल है. वैदिक शिक्षा भारतीय संस्कृति बच्चों में संस्कार का संचार करेगा.
कार्यक्रम में छात्राओं ने मिथिला की लोक नृत्य की प्रस्तुति से भारतीय संस्कृति और प्राचीन लुप्त होती नृत्य से सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया. नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत महाभारत पर आधारित नृत्य और माता पिता को समर्पित गीत नृत्य ने अभिवावकों की खूब तालियां बटोरी. वही फिल्मी हिंदी गीतों पर भी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी.
देश में हिंदी की स्तिथि पर आधारित बच्चों ने बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति की. संथाली गीत और नृत्य के माध्यम से बच्चों ने झारखंडी संस्कृति परम्परा को दिखाने का प्रयास किया. कार्यक्रम में पूर्व छात्रा भूमि सिंह और शताब्दी ने स्कूल से जुड़े अपनी याद और अनुभव को बताया.
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिशा श्रीवास्तव, छात्र वीर प्रताप राय और गणेश मुखी ने किया.