– विग इंग्लिश स्कूल में हुआ कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह
जमशेदपुर.
विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर में कक्षा बारहवीं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित व वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने विदाई गीत और कविताएं भी सुनाईं, जो सभी के दिलों को स्पर्श करने वाली थीं।
विद्यालय के सचिव, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा बारहवीं के सभी छात्रों को स्मृति पत्र प्रदान किया गया साथ ही विशेष पुरस्कार भी दिया गया, जो निम्नलिखित है.
1- प्रतिभावान छात्र – स्नेहा कुमारी
2- अनुशासित छात्र – अभिषेक महतो
3- उपलब्धि छात्र – गंगा टुडू
4- मददगार छात्र – यशराज सिंह
5- अध्यनशील छात्र – सृष्टि रक्षित
6- समयनिष्ट छात्र – ब्यूटी दास
7- निष्ठावान छात्र – अग्निवा मंडल
8- रचनात्मक छात्र – संकेत पति
9- हंसमुख और खुशमिजाज छात्र – उज्जवल कुमार सिंह
10 श्रेष्ठ धावक – आयुष कुमार सिंह
सभी विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया
अंग्रेजी – आयशा शर्मा
जीव विज्ञान – सृष्टि रक्षित
हिंदी – आयशा शर्मा
वाणिज्य – स्नेहा कुमारी
गणित – शान आनंद जायसवाल
अर्थशास्त्र – स्नेहा कुमारी
भौतिकी – शान आनंद जायसवाल
अकाउंट – स्नेहा कुमारी
रसायन शास्त्र – गौरव चौबे
कंप्यूटर विज्ञान – राजेश प्रधान
मिस्टर विग गौरव चौबे बनें और मिस विग आयशा शर्मा बनीं।
इस विदाई समारोह को सफल बनाने में ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रगण, शिक्षकगण, प्रधानाचार्य महोदय एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।