- देवघर में 26-27 अगस्त को प्रतियोगिता का हुआ था आयोजन
- प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता सभी विद्यार्थी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड का करेंगे प्रतिनिधित्व
जमशेदपुर.
बच्चों में अपनी शिक्षा, संस्कार और रचनात्मक कार्यों को विशेष गुणवक्तापूर्ण तरीके से समाहित करने वाले मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बीते 26-27 अगस्त को देवघर में आयोजित सीआईएससीई रीजनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्कूल के चार विद्यार्थियों ने अलग अलग प्रतिस्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल का नाम राज्य के फलक पर स्थापित कर दिया है. प्रतियोगिता के सभी स्वर्ण पदक विजेता आगामी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे जो अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा.
प्रिंसिपल ने दी बधाई
बच्चों की इस सफलता से स्कूल प्रबंधन में काफी खुशी है. स्कूल की प्राचार्य डॉ निधि श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बधाई दी देते हुए उनसे आगे और बेहतर करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि स्कूल हमेशा से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करता है. पढ़ाई के साथ उनके अंदर की प्रतिभा को मंच करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करता है.
इन बच्चों को मिली सफलता
– 14 वर्ष से कम आयु -बालिका वर्ग – अफसरा परवीन – कक्षा आठवीं- स्वर्ण पदक
– 17 साल से कम आयु – बालक वर्ग – मोहम्मद इमरान – कक्षा नौवीं – स्वर्ण पदक
आसिम रजा – कक्षा नौवीं – स्वर्ण पदक
– 19 वर्ष से कम आयु – बालक वर्ग – एसके जीशान – कक्षा आठवीं – स्वर्ण पदक
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.