- संस्था का उद्देश्य देश प्रेम और जनकल्याण की भावना से प्रेरित लोगों को एक साथ लाकर देश के उन्नति में सहयोग करना है
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने एक नवीन संस्था का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डॉ बीएन प्रसाद, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार रवानी, डॉ विजय प्रकाश, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ अरविंद पंडित, डॉ पीके गुप्ता, डॉ बिनोद कुमार, प्रो एलसी दास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था के प्रमुख सहयोगी प्रो अरविंद पंडित ने किया. संस्था के उद्देश्य को विस्तार से जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक डॉ विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि संस्था का उद्देश्य देश प्रेम और जनकल्याण की भावना से प्रेरित लोगों को एक साथ लाकर देश के उन्नति में सहयोग करना है. सभी को साथ लेकर जनकल्याण की भावना से राष्ट्रीय स्तर का संगठन बनाने के विचार का यह शुभारंभ है. जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक, महिला, बच्चे, किसान अन्य के कल्याण की भावना से कार्य करना है. इसकी सदस्यता आजीवन, वार्षिक और स्वैक्षिक होगी. कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा क्षेत्र से होगी. जैसे जैसे विभिन्न क्षेत्र से संस्था में सदस्य बनते जायेंगे इसका कार्यक्षेत्र बढ़ता जायेगा.
सर्वसम्मति से होगा चयन
इस कमेटी में चुनाव की जगह सर्वसम्मति से चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और सर्वसम्मति नहीं होने पर मुख्य समिति में लॉटरी सिस्टम से निर्णय किया जाएगा जिसे ईश्वर की ईच्छा मानकर सभी को स्वीकार करना होगा.
खास होगा प्रतीक चिन्ह (लोगो)
संस्था के लोगो (चिन्ह) के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें भारत के तिरंगे के तीन रंग को, सात दिन, बारह महीने, चौबीस घंटों को तथा सूर्य, चंद्र और पृथ्वी को मुस्कुराता हुआ दिखाया गया है जो यह संकेत करता है कि सभी लोगों के जीवन में मुस्कान रहे. शिक्षा सद्भावना और सहयोग के मंत्र पर यह संस्था लगातार जनकल्याण का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि यह ईश्वरीय विचार था और संस्था के शुरुआत प्रारूप में डॉ विजय प्रकाश, प्रो अरविंद पंडित, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डॉ अशोक झा का अहम योगदान रहा है.
डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि संस्था की सोच बहुत अच्छी है लेकिन इसे धरातल पर लाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि अगर सदस्य मिल जुलकर एक दूसरे की मदद करना चाहेंगे तो संगठन बहुत अच्छा कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि शुरुआत अच्छी है परिणाम अच्छे आएंगे ऐसी शुभकामना है.
ग्रेजुएट कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं टाकू के संयुक्त सचिव डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा, यह एक अच्छी सोच है और हम इसमें साथ हैं लेकिन इसके कार्यान्वयन के लिए लगातार प्रयास करना होगा. उन्होंने डॉ भीम राव अंबेडकर के विचारों का उदाहरण देते हुए कहा कि संविधान अच्छा है लेकिन इसे चलाने वाले पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि आज के समय में ऐसी सोच को सामने रखकर कार्य करने की योजना बनाना ही कम महत्वपूर्ण नहीं है.
जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर एवं टाकू सचिव डॉ अशोक कुमार रवानी ने कहा कि सबसे पहले प्राथमिक सदस्यता का कार्य करना होगा फिर मिलकर कार्य करना होगा. यह एक अच्छी संस्था का शुभारंभ हो रहा है और हम उसकी सराहना करते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि इसे और बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत है ताकि इसका स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का हो सके. आजकल कई एनजीओ नाम मात्र के काम करते हैं. यह संस्था एक अच्छी संस्था बनकर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करे इसके लिए शुभकामना देते हैं. शुभारंभ कार्यक्रम में प्रारूप का विमोचन एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन संस्था को आधार देने वाले डा विजय प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन चंदन जायसवाल ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रो एलसी दास, डॉ पीके गुप्ता, प्रो बिनोद कुमार, डॉ मौसमी पॉल, डॉ सुष्मिता धारा, डॉ प्रशांत, प्रो मोहन साहू, प्रो बाबूराम सोरेन, शिप्रा बोईपाई, डॉ कुमारी रानी, प्रो प्रमिला किस्कू, प्रो सलोनी रंजनी, प्रो प्रीति कुमारी, ज्योति पर्व, सौरभ वर्मा, ममता मिश्रा, अभिषेक कुमार सुमन , गोपीनाथ महतो, हरिहर टुडू, एल के दत्ता, मोनी कुमारी, अनामिका, विनय कुमार, बिक्रम हेंब्रम,रिशव कुमार रवि, मिर्जा बेसरा आदि उपस्थित रहे.