– कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी सीजन 3 में ले हिस्सा
– गोपाल मैदान में 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक लगे फ्लावर 34वें शो की तस्वीर अपने मोबाइल में करें कैद, और भेज दे
जमशेदपुर.
क्या आप भी मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन है? अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 29 दिसंबर 2024 से लगे फ्लावर शो में कैंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट सीजन 3 का आयोजन किया गया है. वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक लगे 34वें फ्लावर शो की तस्वीर अपने मोबाइल में करें कैद, और ई मेल आईडी [email protected] पर भेज दें. आपकी नजर और आपका मोबाइल फ्लावर शो के जिन लम्हों को कैद करेगा, हम उसे पुरस्कृत करेंगे. नीचे विस्तृत जानकारी पढ़े.
झारखंड में पहली बार
मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट की शुरुआत पहली बार जमशेदपुर में वो भी वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन और हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर की ओर से किया गया. इस प्रतियोगिता का यह तीसरा सीजन है. हर साल होने वाले इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भव्य समारोह में सम्मानित किया जाता है.
ये है नियम और शर्त
• तस्वीर मोबाइल फोन कैमरे से ली गयी हो.
. एक ई मेल से एक ही तस्वीर स्वीकार की जाएगी.
• तस्वीर फ्लावर शो (गोपाल मैदान) के कैंपस की होनी चाहिए.
• एडिट तस्वीर स्वीकार नहीं की जायेगी.
• तस्वीर इमेल आइडी ([email protected] पर सेंड करनी है.
पारदर्शिता के लिए इमेल पर रॉ फोटो के साथ फोटो डिटेल का स्क्रीन शॉट साथ में अटैच करना अनिवार्य होगा.
• तस्वीर के साथ अपना नाम, पता, संस्थान (स्कूल, कॉलेज का नाम), उम्र, लिंग जरूर लिखे.
• तस्वीर का कैप्शन यानी चित्र परिचय जरूर लिखे. (20 से 50 शब्दों में)
• 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक ली गयी तस्वीर स्वीकार होगी.
• तस्वीरों का चयन फोटोग्राफी एक्सपर्ट और जूरी मेंबर द्वारा किया जायेगा. विजेताओं की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी.
• ले सकते हैं ऐसी तस्वीर : लैंड स्कैंप, कैंडिड फोटो, माइक्रो, मुड्स एंड मोमेंट, स्टील, लाइफ फोटोग्राफी, इवेंट फोटोग्राफी.
नोट : नियम विरुद्ध भेजी इंट्री अश्विकार करने का अधिकार आयोजक के पास होगा.
किसी तरह की जानकारी के लिए 8083757257 पर फोन करें.
www.campusboom.com