जमशेदपुर.
जमशेदपुर स्थित दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के बीएड विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्राओं ने प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल के कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें विदाई दी. बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव ने मौके पर अंग वस्त्र एवं फूलों के गुलदस्ता देते हुए उनके जीवन में सुख शांति के लिए प्रार्थना की. इस समारोह में डॉ मीनू वर्मा, प्रीति सिंह, इंदु सिन्हा, प्रियंका कुमारी कोऑर्डिनेटर डॉ भारती कुमारी और बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव शामिल थे. मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने नए प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद का स्वागत किया.
झारखंड छात्र मोर्चा ने भी दी विदाई और किया स्वागत
झारखंड छात्र मोर्चा के विपिन शुक्ला के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ मुकुल खंडेलवाल को विदाई दी गई. प्रतिनिधिमंडल ने प्रचारक को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया. वही ने प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद को बुके देकर स्वागत किया गया. इस क्रायकर्म में मुख्य रूप से झारखंड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव, जिला अध्यक्ष कृष्णा कामत, बिपिन शुक्ला और मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.