बीटेक से अनीश कुमार मिस्टर व हंशा कुमारी मिस फेयरवेल और पॉलिटेक्निक से प्रेम कुमार मिस्टर और ईशा कुमारी को मिस फेयरवेल का मिला ताज
जमशेदपुर.
अरका जैन विश्वविद्यालय के बीटेक और पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के लिए विदाई समाराेह का आयोजन आज किया गया. बी.टेक और पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए एक अत्यंत संयोगभूत और भावनात्मक समारोह “रुख़्सत” का आयोजन किया. इस दिन विशेष मेहमान के रूप में अभियांत्रिकी और आईटी के सहायक डीन डॉ अश्विनी कुमार उपस्थित थे और उनकी उपस्थिति ने इस समारोह को और भी विशेष बना दिया.
फेयरवेल हमेशा से एक खास लम्हा होता है. समारोह में, बी.टेक से मिस्टर फेयरवेल आनीश कुमार और मिस फेयरवेल हंशा कुमारी हुई जबकि पॉलिटेक्निक से मिस्टर फेरवेल प्रेम कुमार और मिस फेयरवेल ईशा कुमारी बनी. फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थी जमकर झूमे और आंखों में खुशी के आंसू और विदाई का दर्द दिख रहा था. आगामी दिनों में हमें गर्व होगा जब हम देखेंगे कि हमारे अरका जैन विश्वविद्यालय के छात्र अपने सपनों को पूरा करने के लिए उच्चतम गुणवत्ता और प्रगति के मार्ग पर हैं.