- विश्व आदिवासी दिवस पर टेल्को के हुरलूंग में आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर.
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी कुड़मी समाज पूर्वी सिंहभूम जिला द्वारा हुरलूंग गांव में केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो के आवासीय परिसर में एक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से इस दिवस के इतिहास, उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने कहा कि आदिवासियों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण बंद हो. हम आदिवासियों के जल जंगल जमीन के साथ भाषा, संस्कृति, धर्म, परंपरा का अतिक्रमण बंद हो. हम आदिवासी प्रकृति के संरक्षक के तौर पर विश्व में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए सरकार हमारे सम्मान हक अधिकार को विशेष संरक्षण प्रदान करे.

कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव प्रकाश महतो ने किया. नगर अध्यक्ष धिरेंद्रनाथ महतो ने कुड़माली झुमइर गीत के माध्यम से आदिवासी दिवस का सुंदर वर्णन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो, जिला उपाध्यक्ष नमिता महतो, सदस्य पुष्पारानी महतो, संजय महतो, नगर सचिव निरानंद महतो, उपाध्यक्ष नेपाल महतो, फुदेन महतो, जुगल सिंह मुंडा, लाइआ निताई महतो, दिवाकर महतो, दीपक महतो, गणेश महतो, नवीन महतो, सुप्रसाद महतो, नंदिनी महतो, अंजना महतो, शिल्पा महतो, मनीला महतो, ममताबाला महतो, पदमावती महतो, दमयंती महतो, बिंदु महतो आदि काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.