जमशेदपुर.
केपीएस स्कूल कदमा में 37 झारखंड बटालियन एन. सी. सी. द्वारा अयोजित दस दिवसीय (22-12-2024 से 31-12-2024 ) प्रशिक्षण शिविर में एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर प्रो रितु को बेस्ट सी टू ओ ( केयर टेकिंग ऑफिसर) का खिताब दिया गया.
वहीं एनसीसी कैडेट्स ने भी ड्रिल और रनिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. ड्रिल (गर्ल्स)में पल्लवी बाला को द्वितीय स्थान जबकि रिया कुमारी को तृतीय स्थान के साथ ही उसे सर्वश्रेष्ठ कैडेट का भी खिताब दिया गया वहीं ड्रिल (ब्वॉयज) में हरे कृष्णा भकत को तृतीय स्थान मिला व ड्रिल में बेहतर प्रदर्शन के चलते हरे कृष्णा भकत और रघुनाथ मंडी को गार्ड ऑफ ऑनर करने का मौका मिला. रनिंग में देवी चरण टुडू को प्रथम स्थान और लाडूरा कोडांगकेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने एन. सी. सी ऑफिसर प्रो . रितु और कैडेट्स को कॉलेज में सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक प्रो. बिनोद कुमार, फिलासफी विभाग के प्रो. संतोष राम तथा मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. प्रशांत उपस्थिति थे.