- सरायकेला के मॉडल करियर सेंटर में होगा आयोजित
- सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने के लिए किया जायेगा योग्य उम्मीदवारों का चयन
- मेले में जिले के प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ता लेंगे भाग
- 18 से 45 वर्ष के नए एवं अनुभवी अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन
- सम्मानजनक वेतन, मुफ्त बस सर्विस सहित मिलेगी अन्य सुविधाएं
सरायकेला/जमशेदपुर.
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. प्रतिष्ठित नियोक्ताओं की ओर से विभिन्न पदों के लिए 532 रिक्तियां निकाली गई है. इसको लेकर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. कहां और कब लगेगा रोजगार मेला? किन किन पदों पर होगी बहाली? कौन कर सकता है आवेदन? यह जानने के लिए पढ़े पूरी रिपोर्ट.
यहां लगेगा मेला, ये कंपनियां होंगी शामिल
मॉडल करियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां आठ जुलाई, दिन सोमवार की सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का लगाया जाएगा. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया की उक्त रोजगार मेला में रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेटाल्सा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इन्नोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड, बीएन ट्रैक्टर्स, मित्तल मोटर्स, प्रवीण इंजीनियरिंग देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, युवा शक्ति फाउंडेशन एवं छवि कंस्ट्रक्शन सहित जिले के अन्य प्रमुख एवं प्रतिष्ठित नियोक्ताओं द्वारा कुल 532 विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर एवं चाईबासा में नियुक्त करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे.
जानिए कितना होगा वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न संस्थानों द्वारा काम व पद के अनुसार 12 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. साथ ही उन्हें कैंटीन, बस सर्विस सहित पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव जैसी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी.
ये हो सकते हैं शामिल
उक्त रोजगार मेला में भाग लेने के लिए नए एवं अनुभवी अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए. 8 वीं, 10 वीं, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ भाग ले सकते हैं.
जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
जिला नियोजन पदाधिकारी नें जिले के सभी योग्य अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि उक्त रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें. अधिक जानकारी के लिए मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां में कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही मॉडल कैरियर सेंटर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @SaraikelaMCC पर विजिट कर सकते हैं. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है.