जमशेदपुर.
नव ज्योति विद्या मंदिर स्कूल,जगन्नाथपुर गम्हरिया में बाल संसद का चुनाव कराया गया. अलग अलग पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया में 60 बच्चों ने प्रत्यासी के रूप हिस्सा लिया, जिसमे 10 बच्चे विजयी हुए. चुने हुए प्रतिनिधियों के लिए असेंबली में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रधानध्यापिका के समक्ष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. यह चुनाव मूल रूप से बच्चों में नेतृत्व की गुणवत्ता पैदा करने और भारत की लोकतांत्रिक सरकार के बारे में जानने के लिए आयोजित किया जाता है. मौके पर स्कूल के सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव, प्रधानध्यापिका अनामिका श्रीवास्तव, शिक्षिका वन्दना, पिंकी, विजयलक्ष्मी, अनिशा, अर्चना, काजल, रंजू, शिवानी, विनीता और छात्र मौजूद रहे.