- सरकारी स्कूलों में समय ना बदलने को लेकर कैंपस बूम एजुकेशनल न्यूज़ पोर्टल ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रसारित किया था खबर
- कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक
- कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी
जमशेदपुर.
कैंपस बूम में खबर प्रसारित होने के बाद फिर से एक बार इसका असर हुआ है. जहां एक ओर प्रचंड गर्मी को देखते हुए सभी प्राइवेट स्कूलों का समय सारणी बदल दिया गया था लेकिन झारखंड के सरकारी स्कूलों का समय सारणी नहीं बदल गया था. भीषण गर्मी और तपती धूप में बच्चे स्कूल आने जाने में परेशान थे. खबर प्रसारित होने के बाद सरकार ने समय में बदलाव करने का फैसला लिया है.
ये होगा समय
झारखंड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी.
इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा. इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जायेगा. यह आदेश दिनांक 22.04.2024 से अगले आदेश तक लागू रहेगा.