- सिंहभूम जनकल्याण विकास सोसायटी द्वारा संचालित है “लोक सुंदर पुस्तकालय”
जमशेदपुर.
सिंहभूम जनकल्याण विकास सोसायटी द्वारा संचालित “लोक सुंदर पुस्तकालय” की वर्षगांठ के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 150 छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया एवं इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुनैना देवी मुख्य अतिथि उत्तर घाघीडीह पंचायत की मुखिया मीना देवी, उप मुखिया रीना सिंह, पंचायत समिति सदस्य आशा जायसवाल एवं अन्य नेहा सिंह, लाल बिहारी भगत मोहित पंडित भोला तिवारी, पूजा कुमारी एवं ईश्वर दयाल उपस्थित रहे.