जमशेदपुर.
जमशेदपुर के दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आतंकवाद निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. उन्होंने एनएसएस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी के साथ दीप प्रज्वलित कर व एनएसएस के गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. प्राचार्या ने अपने वक्तव्य में कहा कि आतंकवाद की समस्या सदियों से है और आज के युग में सोशल मीडिया उस को बढ़ावा दे रही है. आतंकवाद पर एक नाटक छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जो मनमोहक था. यह नाटक राजकुमारी, प्रिया, रिसा, स्वाति, बेबी, बुलबुल, पायल, सुष्मिता, राजलक्ष्मी द्वारा प्रस्तुत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कोऑर्डिनेटर व भौतिकी विभाग अध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी ने दिया. मौके पर डॉ संगीता बिरुवा, डोरिस दास, डॉ बनोश्री, प्रतिमा सिन्हा, प्रेमलता उपस्थित थी.