जमशेदपुर.
केएस कॉलेज, सरायकेला के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने शनिवार को ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन जमशेदपुर के राजनीति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया. इसके पूर्व वे लगातार 15 वर्षों से केएस कॉलेज, सरायकेला में अपनी सेवा दे रहे थे. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के द्वारा छह अक्टूबर को जारी अधिसूचना के तहत डॉ विनय कुमार सिंह का स्थानांतरण ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर के राजनीति विज्ञान विभाग में कर दिया थे.