- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय मानवाधिकार पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के द्वारा मानव अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति ने मानव अधिकार से संबंधित मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों को जानना चाहिए उनका उपयोग करना चाहिए लेकिन उनका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी स्पेशल रिपोटियर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली, सुचित्रा सिन्हा ने मानव अधिकार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जन्म से मृत्यु तक मानव के अलग अलग अधिकार हैं. सभी अधिकारों से संबंधित जानकारी दी और उसके साथ ही साथ “माय राइट माय माइट” से संबंधित जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.
डिप्टी डायरेक्टर तकनीकी एवं उच्च शिक्षा विभाग के सुनील कुमार ने कहा कि सभी को मानव अधिकार के बारे में जागरूक होना चाहिए और लोगों के बीच जागरूकता फैलानी चाहिए.
स्वागत भाषण प्रॉक्टर डॉ सुधीर कुमार साहु ने दिया. मंच का संचालन डॉ नूपुर अन्विता मिंज, मुख्य अतिथि का परिचय (आईक्यूएसी) डॉ रत्ना मित्र ने दिया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति ने दिया.
एनएसएस की छात्राओं के द्वारा मानव अधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, डॉ सोनाली सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस कार्यक्रम में डॉ कामिनी कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ संजय भुईंया, सुधा सिंह दीप उपस्थित थे. अन्य शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विभिन्न संकायों की छात्राएं भी उपस्थित थे.