- डॉ अशोक कुमार झा मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष की संभालेंगे जिम्मेदारी
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के नए प्रिंसिपल के रूप में डॉ बीएन प्रसाद की नियुक्ति की गई है. हाई कोर्ट के आदेश पर डॉ बीएन प्रसाद को जमशेदपुर के किसी कॉलेज में प्राचार्य पद पदास्थापित करने का निर्देश जारी किया था, जिसके बाद इसकी अधिसूचना जारी की गई. शुक्रवार को डॉ बीएन प्रसाद ने डॉ एके झा से पदभार ग्रहण किया. वहीं डॉ एके झा एलबीएसएम कॉलेज के ही मैथिली विभाग में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी को निभाएंगे.
डॉ बीएन प्रसाद इसके पहले काशी साहू कॉलेज सरायकेला में पदास्थापित थे. मेडिकल ग्राउंड के आधार पर उन्होंने जमशेदपुर में अपने हस्तांतरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोई फैसला नहीं होने पर वे हाई कोर्ट गए थे. हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी पर विचार करते हुए उनके पक्ष में फैसला दिया, जिसके बाद उन्हें एलबीएसएम कॉलेज दिया गया. इसकी अधिसूचना जारी की गई. चार्ज हैंडओवर के वक्त प्रो बिनोद कुमार, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, अनिमेष बक्शी, संजीव मुर्मू, सौरभ वर्मा, मिहिर डे, बिरेश चंद्र सरदार, पुनीता मिश्रा, ज्योति पर्व, प्रियंका सिंह, विनय कुमार, राजेश कुमार अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.