– आज से कैंपस बूम में पढ़े धर्म, संस्कृति, परंपरा, मान्यता से जुड़ी विशेष लेख
– माता बंगलामुखी की आराधना दिलाएगी सफलता, किसी का बुरा सोचा तो हो जाएगा अनिष्ठ
पंडित राजीव दुबे.
कैंपस बूम अपनी पाठकों की मांग पर आज से धर्म, संस्कृति, परंपरा, मान्यता से जुड़ी विशेष लेख को प्रकाशित करने की श्रृंखला की शुरुआत कर रहा है. आज पहली कड़ी में पढ़े वर्ष 2025 में ऐसा कौन सा काम करें, कि आपको सफलता, सूख, शांति प्राप्त हो सके. प्रस्तुत है पंडित राजीव दुबे द्वारा लिखित विशेष रिपोर्ट.
जय माँ बगलामुखी,गुरु महाराज की जय।।।
2025 का साल सबके लिए अच्छा हो, उसके लिए क्या करें और क्या ना करें। इस पर कुछ उपाय मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं, जो सभी लोग कर सकते हैं।
2025 के लिए मैं जो सबसे पहले उपाय बताने जा रहा हूं वह है हनुमान जी की उपासना।। हनुमान जी की उपासना करने से आपके मंगल, शनि, राहु, सूर्य यह सभी ग्रह अनुकूल हो जाते हैं। शुभ परिणाम देते हैं, चूँकि यह साल मंगल का है इसलिए हनुमान जी की उपासना इस वर्ष शुभ फलदायी होगा.
कैसे करें हनुमान जी की उपासना
हनुमान चालीसा का पाठ करें। ध्यान रहे यह मंगलवार से शुरू करना है, इसे किसी भी हनुमान जी के मंदिर या अपने घर में भी कर सकते हैं। जिस दिन से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करेंगे, उस दिन हनुमान जी को पांच लड्डू जरुर चढ़ाएं और इसे लगातार करना है. यदि संभव हो तो पूरे साल भर हनुमान चालीसा का पाठ करें और अगर संभव नहीं हो तो कम से कम प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को निश्चित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। जरूर इस वर्ष हनुमान जी की कृपा होगी और लाभ मिलेगा। यह उपाय सभी राशि वाले कर सकते हैं।
मसूर दाल के साथ शिवलिंग पर चढ़ाए जल
वर्ष आपके अनुकूल हो आपको शुभ फल दे तो, इसके लिए एक उपाय भगवान भोलेनाथ की आराधना का भी है। आप सोमवार से शुरू करके पूरे साल भर किसी भी शिव मंदिर में अथवा अगर आपके घर में शिवलिंग है तो जल चढ़ाएं। निश्चित रूप से आप पर भोलेनाथ की कृपा होगी और लाभ मिलेगा। 2025 को शुभ फलदाता बनाना है, तो प्रत्येक मंगलवार को शिवलिंग पर जल देने के पश्चात मसूर की दाल थोड़ी सी चढ़ाते है, तो मंगल आपके अनुकूल हो जाएंगे और आपको शुभ फल देंगे। सभी राशि वाले भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाएं। निश्चित रूप से आपको लाभ होगा।
माता बंगलामुखी की बनेगी कृपा, लेकिन किसी का बुरा सोचा तो होगा अनिष्ठ
यह उपाय थोड़ा कठिन है, परंतु करने योग्य है। अगर आप किसी भी गुरु द्वारा दीक्षित है, तो आप अपने गुरु के मार्गदर्शन में माता बगलामुखी की पूजा विधि ग्रहण करें और माता बगलामुखी के मन्त्रो का जप करे या माता बंगलामुखी के पूजा करें। निश्चित रूप से यह शुभ फलदायीं होगा।
जो लोग यह नहीं कर सकते हैं उनके लिए एक आसान उपाय भी है। आपके घर में यदि माता दुर्गा का फोटो अथवा मूर्ति है, तो यह उपाय आप जरूर कर सकते हैं। माँ के फोटो या मूर्ति पर मां बंगलामुखी का ध्यान करते हुए तीन चुटकी हल्दी चढ़ाना है और पूजा समाप्त होने के पश्चात उस हल्दी का तिलक अपने माथे पर और गले में लगाना है. यह आपको रोज करना है, विश्वास करें माता बंगलामुखी की कृपा होगी और लाभ होगा। परंतु यह उपाय करते हुए आप गलती से भी किसी का बुरा ना सोचे, बुरा करने के बारे में ना सोचे। वरना यह विपरीत फल देगा।। माता की उपासना के लिए यह शर्त और नियम है कि उपासक शुद्ध शाकाहारी और शराब का सेवन नहीं करने वाला हो.
माचिस की डिबिया का गुप्त दान देगा शुभ फल
हनुमान जी के मंदिर में माचिस की डिबिया का गुप्त दान अगर आप प्रत्येक मंगलवार को करते हैं, तो निश्चित रूप से आप पर हनुमान जी की कृपा होगी। आपका मंगल मजबूत होगा और यह आपको शुभ फल देगा।।
क्या ना करे
इस वर्ष जूता, बेल्ट, पर्स, कम से कम खरीदे, प्रयास करे कि ना ही खरीदे।
जय मां बगलामुखी, गुरु महाराज की जय
नोट : इस लेख को लेकर विशेष जानकारी के लिए पंडित राजीव दुबे के मोबाइल नंबर 9279783798 पर सुबह 9 से शाम 7 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. यह लेख पंडित राजीव दुबे जी के ज्ञान, जानकारी पर आधारित है, इसके सत्य या सिद्ध होने का कोई दावा कैंपसबूम नहीं करता है.