– जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में डिजिटल लिटरेसी कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के साइबर सेल और टाटा स्टील फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 10 मार्च, 2025 को कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में डिजिटल साक्षरता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन विशेषकर महिलाओं के लिए किया गया।
कार्यशाला में यूजी, पीजी, वोकेशनल, बी एड एवं इंटरमीडिएट की छात्राओं एवं महिला प्राध्यापकों के साथ-साथ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया।
“डिजिटल लिटरेसी फॉर विमेन” थीम पर आधारित इस कार्यशाला में 220 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक कश्यप (प्रबंधक सीएसआर, टीएसएफ) नवीन चंद्र दास (एरिया ऑफिसर, ईस्ट ज़ोन, टीएसएफ) उपस्थित थे।
मेरे गीत वहीं तुम जाना, जा उनको गले लगाना, जहां मां की ममता बिछड़ी हो……
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह एवं मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्राचार्य ने स्वागत संबोधन में छात्राओं को कार्यशाला की आवश्यकता एवं डिजिटल साक्षरता विषय पर प्रकाश डाला।
साइबर क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ शालिनी शर्मा ने कॉलेज की साइबर क्लब की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि भविष्य में भी डिजिटल रूप से मजबूत करने के लिए महाविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों का अयोजन करती रहेंगी।
कार्यशाला के नॉलेज शेयरिंग सेशन में टीएसएफ की ओर से अजय मुंडा एवं पूजा कुमारी (ट्रेनर्स), डी मंजू, अनिल कुमार वर्मा (सेंटर एसोसिएट) का विशेष योगदान रहा। दिनभर चले कार्यशाला में प्रशिक्षकों ने छात्राओं को बताया की कैसे सरकारी योजनाओं (यथा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, छात्रवृत्ति, ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म आदि) का लाभ लेने के लिए वे अपने मोबाईल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। साथ आज के समय में डिजिटल फ़्रॉड से स्वयं का बचाव छात्राएं कैसे करे इस विषय पर भी प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को पैन, आधार, वोटर कार्ड आदि में नाम जोड़ने एवं त्रुटि सुधार के लिए किसी कार्यालय में जाने के वाजय मोबाइल के सरल प्रयोग के बारे में बताया गया। साथ ही पासवर्ड बनाने की विधि और विभिन्न सर्च इंजन को लेकर भी जानकारी साझा की गई।
डॉ अशोक कुमार रवानी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को साइबर कैफे एवं अन्य लोगो के ऊपर निर्भरता को समाप्त करते हुए स्वयं को डिजिटल साक्षर एवं सशक्तिकरण करना है। ताकि वे अपने साथ साथ समाज के लोगो को डिजिटल कार्यों के लिए सहयोग एवं जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार रवानी ने किया। कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ अन्तरा कुमारी, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ दुर्गा तामसोय, डॉ स्वाति सोरेन, राजीव दुबे, स्वरूप कुमार मिश्रा, के ईश्वर राव, संजय यादव, कृष्णा के साथ-साथ अंजली, संयुक्ता, रोहित, शाहिल आदि विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया।