- जमशेदपुर के गोविंदपुर में डेंगू का कहर जारी, दर्जनों बीमारी
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू से क्षेत्र के दर्जनों लोग जहां पीड़ित है, वहीं दर्जनों बीमार संदिग्ध का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. जब तक स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधि हरकत में आए उसके पहले ही डेंगू ने क्षेत्र में पांव पसार लिया. नतीजा एक नन्हीं सी बच्ची की मौत डेंगू ने ले ली. छोटा गोविंदपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल मध्य विद्यालय की तीसरी कक्षा की छात्रा और स्थानीय संजय श्रीवास्तव की पुत्री स्नेहा कुमारी की मौत डेंगू के कारण हो गयी. छात्रा की मौत की सूचना से स्कूल में शोक की लहर है और उसके नन्हें साथी काफी दुखी है. इसको लेकर स्कूल में आज शोक सभा का आयोजन कर स्नेहा को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही बच्चों को डेंगू से बचाव की जानकारी भी दी गयी.
क्षेत्र के लोग चिंतित :
गोविंदपुर में डेंगू के कहर और बच्ची की मौत से क्षेत्र के लोग भयभित है. स्वास्थ विभाग की टीम क्षेत्र में कैंप की हुई है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार सफाई और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.