- कोल्हान के सबसे बड़े कॉलेज में नहीं हो रही है पीजी मैथमेटिक्स में पढ़ाई
- विद्यार्थियों को हो रही समस्या का विश्वविद्यालय बेपरवाह
जमशेदपुर.
कोल्हन विश्वविद्यालय के सबसे बड़े कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में कई वर्षों से पोस्ट ग्रेजुएट मैथमेटिक्स में नामांकन नहीं हो रहा है. इस विभाग में कोई स्थायी शिक्षक और न कोई फैकेल्टी है. यह सिर्फ जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में ही नहीं पूरे जमशेदपुर के किसी भी सरकारी कॉलेज की समस्या है. इसको लेकर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के छात्र ने अमर तिवारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत की है.
जमशेदपुर से 70 किलोमीटर दूर कोल्हान विश्वविद्यालय में सिर्फ पीजी मैथमेटिक्स की पढ़ाई होती है. अब जमशेदपुर के विद्यार्थी जमशेदपुर से 70 किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई आखिर में कैसे कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा पिछले सत्र में ही कहा गया की नामांकन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी. लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. विवि प्रबंधन इस मामले में बेपरवाह है जिसके कारण अब तक सैकड़ों विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो गए है.
निजी कॉलेज में ले रहे दाखिला
विवि के सरकारी कॉलेजों में मैथमेटिक्स में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से विद्यार्थी प्राइवेट कॉलेज की ओर रुख ले रहे हैं. विद्यार्थियों में भारी फीस का बोझ पड़ रहा है.