– झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ कोल्हान विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति से मिला
जमशेदपुर.
झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति से मिला. प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर एवं प्रक्षेत्रीय सचिव चंदन कुमार के नेतृत्व में कुलपति, कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया. सभी को शॉल एवं बुके प्रदान किया गया.
कुलसचिव को एक मांग पत्र भी सौंपा गया तथा विस्तार पूर्वक उनसे मांगों पर चर्चा हुई आंशिक रूप से कुलपति के साथ भी मांगों पर विचार विमर्श किया गया. कुलपति एवं कुलसचिव ने सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.
प्रतिनिधि मंडल में मनोज किशोर, आकाश कुमार, इंदल बेसरा, प्रत्यूष पानी,जयप्रकाश पाठक, संजय उराव, प्रभाकर महतो, विकास श्रीवास्तव, रमेश चंद्र ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.