– उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने इस सम्मान के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी और जिला के लोगों को श्रेय दिया है
– आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में गम्हरिया ब्लॉक देश भर में अव्वल
– नीति आयोग की टीम ने की थी योजना की जमीनी हकीकत की पड़ताल
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली में सम्मानित किया। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला गम्हरिया प्रखंड का चयन प्राइम मिनिस्टर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन – 2024 के लिए दिया गया। प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद उपायुक्त ने खुशी जाहिर की और उन्होंने पुरस्कार के लिए पूरे जिला के एक एक अधिकारी, कर्मचारी और जिला के लोगों को श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और सकारात्मक पहल से ये संभव हो पाया है.
मालूम हो कि गम्हरिया प्रखंड आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में देश भर में अव्वल आया है। यह पुरस्कार 21 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दिया जाएगा। गम्हरिया प्रखंड की तरफ से यह पुरस्कार सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला प्राप्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से यह पुरस्कार दिया।
झारखंड से चयनित होने वाला एकमात्र प्रखंड
कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड से केवल गम्हरिया प्रखंड का चयन हुआ है। हाल ही में नीति आयोग की दो सदस्य टीम ने जिले में पहुंचकर योजना की जमीनी हकीकत की पड़ताल की थी। इसके बाद इन योजनाओं की वीडियोग्राफी भी कराई गई। कैबिनेट सेक्रेटरी की तरफ इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही थी।