– डीएवी बिस्टुपुर के स्थापना दिवस एवं संस्थापक महात्मा हंसराज की जयंती पर लगेगा शिविर
जमशेदपुर.
भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डीएवी पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर में 9 अप्रैल को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. यह शिविर डीएवी स्कूल बिस्टुपुर के स्थापना दिवस एवं संस्थापक महात्मा हंसराज जी के जयंती के अवसर पर लगाया जाएगा. 500 युनिट रक्तदान के लक्ष्य के साथ प्राचार्य प्रज्ञा सिंह ने 18 वर्ष उम्र से अधिक के छात्र छात्राओं को, अभिभावकों, शिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ, स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को, इस रक्तदान महाकुंभ में सम्मिलित होकर रक्तदान करने के लिए अपील किया है.
जरूरतमंदो की मदद करना है जरूरत
4 मई को पीएसएफ आयोजित करेगा मानव सेवा सम्मान समारोह, रतन टाटा को समर्पित होगा कार्यक्रम
उद्देश्य है सिर्फ और सिर्फ इस गर्मी में भी जरुरत के वक्त जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सके. रक्तदान शिविर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित हो रहा है. बहुत ही सुसज्जित वातानुकूलित रक्तदान कक्ष की व्यवस्था, सभी रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, गर्मी को देखते हुए, अल्पाहार एवं जूस की व्यवस्था किया गया है.
सफलता के लिए आत्मनिर्भरता और नवीन दृष्टिकोण है आवश्यक : संजीव पुरी
रक्तदान शिविर 9 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है. जिसका उदघाटन सत्र 10.30 बजे जिला शिक्षा विभाग के डीईओ मनोज कुमार, डीएसई आशीष कुमार पांडे, डीएवी बिस्टुपुर के प्राचार्य प्रज्ञा सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ती एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी जी के करकमलों द्वारा तय है.