– 21 दिसंबर 2024 से दलमा के अलग लोकेशन में देखा जा रहा है बाघ
– अब भी दलमा के जंगलों में बाघ का मूवमेंट, पर्यावरण के लिए सुखद संकेत
जमशेदपुर.
पलामू टाइगर रिज़र्व क्षेत्र से दलमा पहुंचा बाघ, अब भी जंगल में मौजूद है. दलमा रेंज के डीएफओ सब आलम ने बताया कि दलमा में अब भी बाघ मौजूद है. 21 दिसंबर 2024 को बाघ के प्रवेश की जानकारी मिली थी. जिसके बाद से लगातार वन विभाग नजर बनाये हुए था. पैर के निशान के आधार पर पुष्टि होने के बाद अलग अलग लोकेशन में ट्रैप कैमरा लगाया गया.
ट्रैप कैमरा में बाघ दिखा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बाघ का मूवमेंट दिन में भी हो रहा है. उसका मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ है. टाइगर को दलमा का वातावरण पसंद आ रहा है. डीएफओ ने बताया कि दलमा में बाघ का आना काफ़ी सुखद और शुभ संकेत है. हालांकि की अब तक वह अकेला ही है. देखना होगा कि क्या वह अपने साथियों को लेकर आटा है, या वापस पीटीआर लौट जाता है.