– सीएसआईआर-एनएमएल का तृतीय प्लेटिनम जुबली समारोह: प्रोफेसर एसके कवात्रा का व्याख्यान
जमशेदपुर.
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) में चल रहे तृतीय प्लेटिनम जुबली समारोह के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, हौटन, मिशिगन, यूएसए के प्रोफेसर एसके कवात्रा ने सीएसआईआर-एनएमएल का संक्षिप्त दौरा किया और एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया।
प्रोफेसर एसके कवात्रा, जो कि एससीआई जर्नल “मिनरल प्रोसेसिंग एंड एक्सट्रेक्टिव मेटैलर्जी रिव्यूज” के संपादक भी हैं, को उनके क्षेत्र में कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ संदीप घोष चौधरी ने दर्शकों का स्वागत किया और प्रोफेसर कवात्रा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिक, तकनीकी कर्मचारी, छात्र, शोधकर्ता और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें संकाय सदस्य, शोधकर्ता और युवा छात्र शामिल थे।
अपने व्याख्यान में, प्रोफेसर कवात्रा ने लौह अयस्क प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपनाए गए विभिन्न नवीन विचारों और पहलों पर प्रकाश डाला। उनके जीवंत प्रस्तुतिकरण को दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में, मुख्य वैज्ञानिक डॉ वीसी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और प्रोफेसर कवात्रा को उनके व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर सीएसआईआर-एनएमएल में तृतीय प्लेटिनम जुबली व्याख्यान देने के लिए आभार व्यक्त किया।
यह व्याख्यान सीएसआईआर-एनएमएल द्वारा नवंबर 2024 से आयोजित की जा रही वर्षभर चलने वाली प्लेटिनम जयंती समारोह की श्रृंखला का हिस्सा था।