- रचनात्मक निखार के लिए समर कैंप जैसे आयोजन जरूरी : अमरेश सिन्हा
- पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास अति आवश्यक: खुशबू ठाकुर
जमशेदपुर.
राजेंद्र विद्यालय घुटिया के प्रांगण में चल रहे 6 दिवसीय समर कैंप के समापन हो गया. समापन समारोह में राजेंद्र विद्यालय के सेक्रेटरी अमरेश सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सर्वप्रथम उन्होंने विद्या की देवी माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुशबू ठाकुर ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
मुख्य अतिथि ने समर कैंप के महत्व एवं इसकी उपयोगिता को बताते हुए बच्चों को समर कैंप में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. छह दिवसीय इस समर कैंप में कक्षा 1 से 9 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, टी-शर्ट पेंटिंग, क्विज, जुंबा डांस एवं योगा के माध्यम से उत्कृष्ट प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन किया. समापन समारोह में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे.
बच्चों के जोश और उनके प्रदर्शन को देखकर प्रधानाध्यापिका ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास अति आवश्यक है. उनके हुनर को सही अवसर मिले तो वह सफलता में तब्दील हो जाता है. समर कैंप ऐसा ही एक प्लेटफार्म है जहां बच्चे अपने हुनर को निखार सकते हैं, बस उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है.
छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखते हुए उनकी कला के प्रदर्शन पर उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया साथ ही सभी बच्चों को जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था उन सब को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाध्यापिका ने अपने कर कमलों से प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं आभार व्यक्त किया.
बच्चों की उपस्थिति एवं रुचि को ध्यान में रखते हुए राजेंद्र विद्यालय, घुटिया में कक्षा एलकेजी से आठवीं तक में नामांकन जारी रखा गया है.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.