– को-ऑपरेटिव कॉलेज लॉ कॉलेज में एलएलएम शुरू करने की छात्र ने रखी मांग
जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में सत्र 2024 -27 की नामांकन प्रक्रिया अब तक शुरू नही हुई है. जिसको लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र अमर तिवारी ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार को इसकी शिकायत की है. उन्होंने पत्र में बताया कि एलएलबी सत्र 2024-27 का अब तक एंट्रेंस टेस्ट का प्रक्रिया शुरू नहीं हुई.
शिकायतकर्ता अमर तिवारी ने लिखा है कि परीक्षा नियंत्रक लॉ कॉलेज को नजरअंदाज और दरकिनार करके काम कर रहे है. हर बार की तरह सत्र विलम्ब हो रहा है. कुलपति को भी इस पर जोर देना चाहिए ताकि समय पर नामांकन लिया जा सके.
एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने की मांग
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल में हवन, नए सत्र का हुआ शुभारम्भ
अमर तिवारी ने लिखा है कि कोल्हान यूनिवर्सिटी में एलएलएम की पढ़ाई शुरू नही हुई हैं. विद्यार्थी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की ओर रुख कर रहे हैं जिनमे काफी अधिक फीस में नामांकन लेना होता है. छात्र ने मांग कि है कि वे परीक्षा नियंत्रक को आदेश दे कि 7 दिनों के नामांकन प्रकिया शुरू करे और साथ ही एलएलएम की पढ़ाई के लिए योजना बनाया जाए और पढाई शुरू किया जाए.