जमशेदपुर.
विश्व बाल दिवस के मौके पर 20 नंवबर से जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित होने वाले बाल मेला को लेकर की तैयारी को लेकर आज सर्किट हाउस में बैठक की गई. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, रांची के सदस्य सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मेला के तैयारी संबंधी समीक्षा बैठक में तैयारी की जानकारी लेते हुए उचित दिशा निर्देश दिया.
जानकारी दी गई कि मेला में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली और झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रांची के अध्यक्ष भी शामिल हाेंगे. बैठक में बाल मेला के आयोजन के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेला को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया.
लगेंगे 40 स्टॉल
साथ ही साथ बाल मेला में 40 स्टॉल लगाया जाना है जिसमें 10 स्टॉल सरकारी योजनाओं की जानकारी संबंधी हैंडबिल, लिफ्लेटस अन्य की व्यवस्था किया जाएगा. स्लॉट में समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकार विभाग से संबंधित जानकारी दी जाएगी. बाल मेला में सभी बच्चों के भागीदारी के लिए शिक्षा विभाग से सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भाग लेने के लिए निर्देश दिया गया. विभिन्न मीडिया के माध्यम से बाल मेला का प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देश दिया गया.
बच्चों के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम
बाल मेला में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही साथ विभिन्न तरह के प्रदर्शनी की भी व्यवस्था किया जाएगा. उक्त मेला में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी के लिए सरकारी और निजी विद्यालय को शिक्षा विभाग द्वारा पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक में बाल कल्याण संघ के संजय मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक-1, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि, खेल विभाग के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे.