- 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर आयोजित होगा मेला
- मेला में 20 स्टॉल लगाया जाना है जिसमें 10 स्टॉल सरकारी योजनाओं से संबंधित होगा
- कक्षा एक से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन
जमशेदपुर.
झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विश्व बाल दिवस 20 नवंबर के अवसर पर बाल मेला के तैयारी के लिए बैठक का आयोजन सर्किट हाउस पूर्वी सिंहभूम में किया गया.
पूर्वी सिंहभूम में विश्व बाल दिवस के अवसर पर 20 नवंबर से 24 नवंबर तक बाल मेला का आयोजन चिल्ड्रन पार्क सिदगोड़ा में किया जाना है. बैठक में बाल मेला के आयोजन के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेला को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया.
बाल मेला का आयोजन के लिए शिक्षा एवं खेल विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें.
साथ ही साथ बाल मेला में 20 स्टॉल लगाया जाना है जिसमें 10 स्टॉल सरकारी योजनाओं की जानकारी संबंधी हैंडबिल, लिफ्लेटस अन्य की व्यवस्था किया जाएगा.
स्लॉट में समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार विभाग से संबंधित जानकारी दी जाएगी.
बाल मेला में सभी बच्चों के भागीदारी के लिए शिक्षा विभाग से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भाग लेने के लिए निर्देश दिया गया. विभिन्न मीडिया के माध्यम से बाल मेला का प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देश दिया गया.
बाल मेला में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही साथ विभिन्न तरह के प्रदर्शनी की भी व्यवस्था की जाएगी. बैठक में सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक-1, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रम उपाधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, टीएसआरडीएस के प्रतिनिधि अन्य उपस्थित रहे.