जमशेदपुर.
सीआईएससीई के सत्र 2024 में जमशेदपुर के गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. उनकी इस सफलता में उनके माता – पिता एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण का सराहनीय योगदान रहा.
10वीं
प्रथम स्थान – अनुराधा घोश साहा – 96.8%
द्वितीय स्थान – दिप्ति कुमारी – 95.8%
तृतीय स्थान – रोहन मेहता और सौरव गोराई – 94.8%
12वीं विज्ञान
प्रथम स्थान – नित्या – 88.50%
द्वितीय स्थान – प्रियंका मुर्मू – 83.75%
तृतीय स्थान – सौमेन साहु – 82.50%
12वीं वाणिज्य
प्रथम स्थान – मनी पूर्ती – 81.00%
द्वितीया स्थान – कृति सिंह – 80.00%
तृतीय स्थान – सलोनी कुमारी – 76.25%