जमशेदपुर.
CISCE Result 2024 में जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल का रिजल्ट इस वर्ष भी काफी बेहतर रहा है. मालूम हो कि पिछले दो वर्ष 2022 व 2023 में 10वीं में इसी स्कूल ने नेशनल टॉपर दिया था. इस वर्ष भी स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है. स्कूल के परिणाम से प्रिंसिपल, शिक्षक, शिक्षिकाएं और स्टाफ, अभिभावक में काफी हर्ष है. प्रिंसिपल के उमा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
आईसीएसई (10वीं) टॉपर
सुप्रिया कुमारी – 98.8 प्रतिशत
प्राची – 98.6 प्रतिशत
अजितेश कुमार 98.6 प्रतिशत
आयान सिंह – 98.2 प्रतिशत
अक्षिता पांडेय – 98.2 प्रतिशत
आईएससी (12वीं), साइंस
ज्योदीप बिश्वास – 97 प्रतिशत
भूमि सिन्हा – 95.5 प्रतिशत
संतोषी कुमारी – 94.75 प्रतिशत
आईएससी (12वीं), कॉमर्स
अनिमेष कुमार सिंह – 93.25 प्रतिशत
अभिनव गिरी – 93 प्रतिशत
श्रृष्टि तिवारी – 92.25 प्रतिशत
आदर्श जायसवाल – 81.4 प्रतिशत